गोरखपुर: जिले के मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले में आरोपित डॉ. कफील खान के मामा को घर के सामने ही खड़े एक युवक ने घर में घुसकर गोली मार दी. राजघाट इलाके के बनकटी चक के पास स्थित आवास में घुसकर शहर के पुराने रईस नुसरत उल्लाह वारसी उर्फ अफसर (56) की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी. शुक्रवार की रात ग्यारह बजे के करीब गोली की आवाज सुनकर घर में लोग दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुका था.
डॉ. कफील खान के मामा की गोली मारकर हत्या, प्रापर्टी और रुपये के विवाद का शक - गोरखपुर ताजा समाचार
गोरखपुर मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले में आरोपित डॉ. कफील खान के मामा को घर के सामने खड़े एक युवक ने घर में घुसकर गोली मार दी.
डॉ. कफील के मामा की हत्या
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कांड से चर्चा में आए डॉ. कफील के मामा अलहदादपुर, बनकटीचक निवासी नुसरतुल्ला वारसी की शहर में कई जगह प्रापर्टी है. वे रोज की तरह अपने मकान से थोड़ी दूरी पर सिराज तारिक वकील के घर मनोरंजन के लिए ताश खेलने गए थे, जहां से वे रात तकरीबन 10:45 बजे घर के लिए निकले. वह मकान के बगल में स्थित मकबरे के मुख्य गेट पर पहुंचे तो एक युवक पहले से खड़ा था. वह उसके कंधे पर हाथ रखकर बात करते हुए गेट के अंदर गए. अंदर पर पहुंचते ही युवक ने तमंचा निकाल लिया. वह उसकी मंशा समझकर भाग पाते कि तब तक उसने दौड़ाकर उनकी सिर में गोली मार दी.
गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते हमलावर फरार हो चुका था. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ कोतवाली, सीओ क्राइम के अलावा राजघाट, कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. देर रात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोतवाली सर्किल के सीओ वीपी सिंह ने बताया कि देर रात 11 बजे घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि घटना को एक बदमाश ने अंजाम दिया है. उसके नुसरतुल्लाह के परिचित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रापर्टी के विवाद चल रहा था. इमामुद्दीन जो गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र के रहने वाले हैं. निकहतआरा इनके घर के पीछे रहने वाली हैं. इनसे संयुक्त प्रापर्टी का विवाद रहा है. साढ़े चार एकड़ जमीन का विवाद था. फैसला नवंबर माह में आया है. मुकदमा दोनों के खिलाफ थाना कैंट में दर्ज हुआ था. इनके पक्ष में फैसला आया था.
दूसरा जमीन विवाद
दूसरा विवाद एक करोड़ 95 लाख रुपये का अनिल सोनकर से विवाद रहा है. इनके साथ उन्होंने प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त को लेकर एक कंपनी चलाई थी. इनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. परिजनों ने इन्हीं पर शक जाहिर किया है. 10.45 बजे पड़ोसी के यहां मनोरंजन के लिए ताश के पत्ते खेला करते थे, जब अपने अहाते की तरफ बढ़े तो पटाखे की आवाज सुनकर भतीजे बाहर आए. उन्हें लगा कि शुगर बढ़ने के कारण गिरे हुए हैं, लेकिन जब सिर से खून निकलने लगा तो हत्या होने की बात सामने आई.