उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर पर अश्लील गाना बजाने का किया विरोध तो सीने में मार दी गोली, एक की मौत, तीन घायल

गोरखपुर में मिट्टी लादकर ट्रैक्टर पर अश्लील गाना बजाने का क्रम कई दिनों से चल रहा था. जब गांव वालों ने इसका विरोध किया तो ड्राइवर ने अपने सहयोगियों को बुलाकर गांव वालों पर हमला बोल दिया. इसमें एक व्यक्ति की सीने में गोली लगने से मौत हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 4:28 PM IST

गोरखपुर:बड़हलगंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पर मिट्टी लादकर रुदौली गांव के बीच से अश्लील गाना बजाने वाले ड्राइवर को ग्रामीणों की की रोक-टोक इतनी खराब लगी कि उसने पड़ोस के गांव से अपने सहयोगियों को बुलाकर हमला करवा दिया. इस हमले में एक व्यक्ति ने गोली चलाई. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और पुलिस अधीक्षक ने घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इसके साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

दरअसल, बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रूदौली गांव में ही दिन रात खनन हो रहा है. ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी की ढुलाई हो रही है. ढुलाई के समय ट्रैक्टर ड्राइवर अश्लील गाना बजाते हैं, जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे थे. लेकिन, ड्राइवर मान नहीं रहे थे. बुधवार की सुबह बगल के गांव के कुछ लोग बोलेरो गाड़ी से बड़ी संख्या में असलहा लेकर पहुंचे. यह लोग रूदौली गांंव में घुसकर गाली गलौज देने लगे. इसी बीच गांव के 47 वर्षीय राजकिशोर उनसे बात करने गये. ड्राइवर के लोगों और राजकिशोर के बीच बातचीत के विवाद बढ़ने लगा. तब तक लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान कुछ लोग मारपीट पर उतर आए. इसके बाद एक व्यक्ति ने असलहा निकालकर फायर कर दिया. गोली राजकिशोर के सीने में गोली लग गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गोली लगने से अरविंद, सूर्यप्रकाश और सुभाष घायल हो गए. घायलों को सीएचसी बड़हलगंज में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़े-ओम प्रकाश राजभर की जान को खतरा, सुभासपा कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा
वारदात के बाद रुदौली गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है. खुद पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इसके साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम को लगा दिया गया है. एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार ने बताया कि रुदौली गांव में ट्रैक्टर ड्राइवर अश्लील गाना बजाते थे. ग्रामीणों का इसका विरोध करने पर ड्राइवर ने गांव वालों पर हमला बोला. इस घटना में राजकिशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दाबिश दे रही है.

यह भी पढ़े-सीएम योगी आदित्यनाथ आज टटोलेंगे आगरा की नब्ज, करेंगे मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details