गोरखपुरः5 दिन पहलेखोराबार इलाके के रहने वाले प्रेमी की प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर हत्या कर दी (murder in gorakhpur) थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ने बताया कि 14 दिसम्बर को सहजनवां थाना क्षेत्र के माडर रेगुलेटर के पास एक युवक की लाश मिली थी. भैंस चराने गए लोगों ने बोरे में शव बंधा देखकर पुलिस को सूचना दी थी. शव की शिनाख्त खोराबार के लालपुर टीकर गांव के छावनी टोला निवासी मुन्ना कुमार (28) के रूप में हुई. सहजनवां पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो हत्या के पीछे प्रेम-प्रंसग का मामला सामने आया.
एसएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि पीपीगंज के बेलघाट बुजुर्ग गांव निवासी राहुल शर्मा के घर के पास मुन्ना अक्सर दिखता था. मुन्ना के गांव की सीता की शादी राहुल शर्मा से हुई है. सीता का शादी से पहले मुन्ना से सबंध था. वह सीता से मिलने अक्सर उसके ससुराल जाता था. वहां सीता को अपनी मुंहबोली बहन बताता था. सीता का पति राहुल शर्मा कारपेंटर का काम करता है और बाहर रहता था लिहाजा किसी को कुछ पता नहीं चलता था. लेकिन दिवाली में जब वह घर आया तब उसे मुन्ना के बारे में पता चला.