गोरखपुरः जिले के सहजनवा इलाके में शनिवार की रात एक महिला ने अपने पति और 2 बच्चों की चाकू से गाेदकर हत्या कर दी. घटना के पीछे का कारण संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने रविवार को आराेपी महिला काे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला की ये दूसरी शादी थी.
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने मिलकर एक परिवार के 3 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया है. मामले में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं. स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. अवधेश कुमार (38) मौके पर मृत पाया गया. उसके दो बच्चे आर्यन (9) और आरोह (7) गंभीर रूप से घायल थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. यहां कुछ देर के बाद उनकी भी मौत हाे गई.
एसपी ने बताया कि सहजनवां के वार्ड नंबर-5 सहबाजगंज निवासी अवधेश गुप्ता (38) की पहली पत्नी की मौत 8 महीने पहले हाे गई थी. इसके बाद अवधेश ने संतकबीर नगर के धनघटा के मझगांवा निवासी नीलम गुप्ता से दूसरी शादी कर ली. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नीलम के उसके पति अवधेश के साथ संबंध अच्छे नहीं थे. अक्सर दाेनाें में विवाद हाेता था.