उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में कोरोना से बचने के लिए मल्टीमीडिया अभियान की शुरुआत - गोरखपुर कोरोना अपडेट

यूपी के गोरखपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मल्टीमीडिया अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत एक सचल दस्ता ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक करेगा.

गोरखपुर में मल्टीमीडिया अभियान की शुरुआत.
गोरखपुर में मल्टीमीडिया अभियान की शुरुआत.

By

Published : Sep 29, 2020, 5:09 AM IST

गोरखपुरः यूपी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सूबे के कई जनपद इस महामारी से खासे प्रभावित हैं, इनमें गोरखपुर भी शामिल है. सूचना प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न इकाइयों द्वारा गोरखपुर में कोविड-19 के रोकथाम और बचाव के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मल्टीमीडिया अभियान की शुरुआत की गई है. सोमवार को इस कार्यक्रम का आयोजन गोरखपुर जनपद के एम्स में किया गया. इसका उद्घाटन एम्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर सुरेखा किशोर ने किया.

बता दें कि यह अभियान 28 सितंबर से शुरू होकर 10 दिनों तक चलेगा. अभियान में जगह-जगह गीत, संगीत, नाटक प्रस्तुत किए जाएंगे. साथ ही प्रदर्शनी लगाकर, पोस्टर और बैनर के जरिए जनता को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा लोगों को 2 गज की दूरी, मास्क लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा.

एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर सुरेखा किशोर ने सचल दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डॉक्टर सुरेखा किशोर को एक पौधा स्मृति चिन्ह के रूप में सहायक निर्देशक नरसिंह ने दिया. इस अवसर पर एम्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉक्टर सुरेखा किशोर ने कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के खिलाफ चलाया गया. जागरुकता अभियान बचाव और रोकथाम में कारगर साबित होगा.

डॉ. सुरेखा ने कहा कि इस अभियान द्वारा ग्राम पंचायतों में भी लोग जागरूक होकर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इसके बचाव के लिए हमें तीन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. पहला मास्क लगाना, दूसरा सोशल डिस्टेंस बनाए रखना, तीसरा हाथों को साबुन पानी से 40 सेकंड तक साफ करना चाहिए. इसके बाद भी अगर किसी को कोविड-19 के लक्षण दिखें तो तुरंत अस्पताल में दिखाएं. इस अवसर पर सूचना प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न इकाई के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details