उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं के लिए बॉडी बिल्डिंग में हैं सुनहरे अवसर : मिस्टर इंडिया अनुज तालियान

गोरखपुर में आयोजत इंटरनेशनल पर्सनल फिटनेस एकेडमी सम्मान समारोह में मिस्टर इंडिया अनुज तालियान मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होने युवाओं से स्वास्थ पर ध्यान देने की अपील की.

इंटरनेशनल पर्सनल फिटनेस एकेडमी सम्मान समारोह में स्वास्थ के प्रति जागरुक करते अनुज तालियान

By

Published : Apr 11, 2019, 9:32 PM IST

गोरखपुर : गुरुवार को इंटरनेशनल पर्सनल फिटनेस एकेडमी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम करने वाले अनुज तालियान और विशिष्ट अतिथि मिस्टर इंडिया स्पोर्ट्स फिजिक मिस्टर अजय यादव मौजूद भी मौजूद रहे.

इंटरनेशनल पर्सनल फिटनेस एकेडमी सम्मान समारोह में स्वास्थ के प्रति जागरुक करते अनुज तालियान

मुख्य अतिथि तालियान ने कहा कि युवाओं को अपने फिटनेस को लेकर विशेष ध्यान देना चाहिए. क्योंकि व्यस्तता के कारण युवा अपने स्वास्थ पर ध्यान नहीं देते हैं. जिससे वे गम्भीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते है. उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी में भी काफी वृद्धि हुई है.

मीडिया से बात करते हुए मिस्टर इंडिया अनुज ने बताया कि युवा अगर 24 घंटे में 2 घंटे भी अपने शरीर के ऊपर ध्यान दें. तो फिटनेस के साथ उन्हें रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे.उन्होने बताया कि डॉक्टर भी दवा देने के बाद स्वास्थ पर ध्यान देने को कहते है.

वहीं प्रतिमा और स्वीटी श्रीवास्तव ने बताया कि आज हम संस्था से जुड़कर अन्य महिलाओं को प्रेरित कर रहे हैं, कि वह भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. इस क्षेत्र में महिलाओं और लड़कियों के लिए अपार संभावनाएं हैं. वे फिटनेस ट्रेनर बन सकती हैं, स्पोर्ट्स न्यूट्रीशनिस्ट आदि बनकर अपने रोजगार का विस्तार कर सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details