उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रचार के जरिए भाजपा की 10-15 सीटें कम करने का है लक्ष्य: सांसद उदित राज - गोरखपुर समाचार

सांसद उदित राज कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन तिवारी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए मोदी और योगी को दलित विरोधी बताया. साथ ही कहा कि वह अपने प्रचार के जरिए बीजेपी की 10-15 सीटें काटने का काम करेंगे.

भाजपा सरकार को बताया दलित विरोधी.

By

Published : May 16, 2019, 1:27 PM IST

गोरखपुर:लोकसभा सदर से कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन तिवारी के पक्ष में मतदान की अपील करने आए सांसद डॉ. उदित राज ने एक स्थानीय होटल में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा दलित विरोधी पार्टी है. मोदी और योगी दलित विरोधी हैं. साथ ही उन्होंने अपने प्रचार के माध्यम से बीजेपी की 10-15 सीटें कम करने का दावा भी किया है.

भाजपा सरकार को बताया दलित विरोधी.

और क्या कहा सांसद उदित राज ने?

  • वह भाजपा का दलित विरोधी चेहरा उजागर करने निकले हैं.
  • देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ सांसद चुने जाने के बाद भी भाजपा ने उनका टिकट काट दिया.
  • भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में 500 जजों और 38 कुलपतियों की नियुक्ति की गई, लेकिन इनमें से एक भी एससी-एसटी और पिछड़े वर्ग से नहीं है.
  • योगी सरकार को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि एनकाउंटर से लेकर अफसरों की नियुक्ति में भी भेदभाव किया जाता है.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में दलित बहुल क्षेत्रों में सबसे ज्यादा उत्पीड़न के शिकार दलित हुए हैं.
  • मेरा एक ही लक्ष्य है कि देश में भारतीय जनता पार्टी की 10 से 15 सीटें कम कर सकूं और दलितों को भारतीय जनता पार्टी को वोट देने से मना कर सकूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details