गोरखपुर: जिले में शुक्रवार को सांसद शंकर लालवानी शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक होटल में प्रेस कॉन्फेंस कर विपक्षियों पर निशाना साधा. वहीं जम्मू-कश्मीर से सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले को सही ठहराया.
बोले भाजपा सांसद, मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने एक झटके में किया खत्म 'अनुच्छेद 370' - shankar lalwani statement on jammu-kashmir
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पहुंचे सांसद शंकर लालवानी ने प्रेस कॉन्फेंस की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अनुच्छेद 370 और 35 (ए) हटाने का मामले को पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला बताया.
सांसद शंकर लालवानी.
दशकों तक कोई राजनीतिक दल हिम्मत नहीं जुटा पाया
- सासंद ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 (ए) हटाने का मामला पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है.
- देश के कुछ विपक्षी दलों पर पाकिस्तानी और अलगाववादियों के पक्ष में खड़े होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों का चेहरा पूरी तरह से साफ हो गया है.
- कश्मीर में अलगाववाद का बीज बोने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने में सात दशकों तक कोई राजनीतिक दल हिम्मत नहीं जुटा पाया.
- पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने एक झटके में अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया.
- सरकार की राजनीति और कूटनीति की सफलता है कि आज पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से लेकर दुनिया के तमाम देशों के बीच अलग-थलग पड़ा हुआ है.
- पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को जायज ठहराते हुए कहा कि सीबीआई अपना काम कर रही है.
- कांग्रेस के सभी नेताओं पर किसी न किसी घोटाले का आरोप है.