उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब तक जान है, ड्रग्स मामले में पीछे नहीं हटूंगा: सांसद रवि किशन - mp ravi kishan reached gorakhpur

गोरखपुर पहुंचे सांसद रवि किशन ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी और युवाओं के हित के लिए ड्रग्स का मुद्दा उठाया है. वहीं जान से मारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तक जान है, तब तक इस मुद्दे से पीछे नहीं हटूंगा, लड़ता रहूंगा.

सांसद रवि किशन
सांसद रवि किशन

By

Published : Sep 27, 2020, 7:46 AM IST

गोरखपुर: बॉलीवुड अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने एक बार फिर मुखर होकर ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ आवाज बुलंद की है. रवि किशन ने जनपद दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स के मामले पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया.

गोरखपुर पहुंचे सांसद रवि किशन


जनपद पहुंचे सांसद रवि किशन ने गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. बॉलीवुड ड्रग्स मामले में धमकी मिलने और डर लगने के सवाल पर हर हर महादेव का जयघोष कर बोले, जब तक जान है इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटूंगा, लड़ता रहूंगा. उन्होंने कहा कि संसद में पाकिस्तान से भारत आ रही ड्रग्स के मुद्दे को उठाया, इसके अलावा नौजवानों के भविष्य खराब होने के साथ बॉलीवुड में ड्रग्स के जाल को प्रमुखता से उठाकर इसे खत्म करने के लिए आवाज बुलंद की.

उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जनहित और देश हित के मुद्दे को बहुत ही अच्छे से उठाया है. रवि किशन ने कहा कि किसान बिल को लेकर लोगों में भ्रम पैदा किया जा रहा है. युवाओं और किसानों को भड़काया जा रहा है. ऐसे में इस बिल का कितना फायदा है यह भविष्य में लोगों को अच्छा दिखाई देगा.

बॉलीवुड में ड्रग्स मामले में बड़े नाम सामने आ गए हैं. ऐसे में पूरा बॉलीवुड एक और कंगना और रविकिशन एक तरफ हो गए हैं. क्या वे सुरक्षा की मांग करेंगे? क्या उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है? क्या रवि किशन को डर लग रहा है? इस सवाल का जवाब देते हुए रवि किशन ने हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए कहा कि जब तक जिंदगी है, वे तब तक इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटेंगे, आगे लड़ते रहेंगे. जब तक जान है तब तक वह लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने इस मुद्दे को उठाया था तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें धमकी मिलेगी या उनकी जान चली जाएगी. उन्होंने संसद में ड्रग्स के खिलाफ, बेटियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है. वे डरने वाले नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details