गोरखपुर: सांसद रवि किशन सोमवार की शाम अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मरीजों से उनका हालचाल जाना और जरूरी सुविधाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया.
जिला अस्पताल पहुंचे रवि किशन
सोमवार की शाम गोरखपुर सांसद रवि किशन जिला अस्पताल पहुंचे. सांसद के दौरे की जानकारी लगते ही अस्पताल में सीएमओ डॉ. एस.के. तिवारी और एसआईसी भी पहुंच गए. सदर सांसद रवि किशन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि डेंगू मरीजों का उपचार सदर हॉस्पिटल में अच्छे तरीके से किया जा रहा है.