उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: सांसद रवि किशन पहुंचे जिला अस्पताल, डेंगू मरीजों का पूछा हाल - गोरखपुर जिला अस्पताल पहुंचे रवि किशन

गोरखपुर से सांसद रवि किशन सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता से अपील की है कि डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के लागू किए गए नियमों का पालन करें.

जिला अस्पताल पहुंचे सांसद रवि किशन

By

Published : Nov 12, 2019, 2:46 AM IST

गोरखपुर: सांसद रवि किशन सोमवार की शाम अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मरीजों से उनका हालचाल जाना और जरूरी सुविधाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया.

जिला अस्पताल पहुंचे सांसद रवि किशन.

जिला अस्पताल पहुंचे रवि किशन
सोमवार की शाम गोरखपुर सांसद रवि किशन जिला अस्पताल पहुंचे. सांसद के दौरे की जानकारी लगते ही अस्पताल में सीएमओ डॉ. एस.के. तिवारी और एसआईसी भी पहुंच गए. सदर सांसद रवि किशन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि डेंगू मरीजों का उपचार सदर हॉस्पिटल में अच्छे तरीके से किया जा रहा है.

डेंगू से पीड़ित लगभग 50 मरीज सदर हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, जिनमें तरकीबन सभी मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. सांसद ने जनता से अपील किया है कि अपने आसपास सफाई रखें, कहीं भी पानी को इकट्ठा न होने दें. साथ ही जितने भी निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव के लिए दिए हैं, उन सभी का पालन करें ताकि डेंगू का खतरा कम से कम हो.

इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: डेंगू मरीजों की संख्या में आई कमी, चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details