गोरखपुर : गोरखपुर के सांसद रवि किशन शहीद नवीन सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. कमांडो नवीन सिंह सोमवार को श्रीनगर के कुलगांव में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये थे. सांसद रवि किशन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नवीन पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि पूरे देश के सपूत थे. उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा. परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए रवि किशन ने कहा कि उन्हें जब भी कोई जरूरत होगी तो वह उनके बेटे की तरह हमेशा मौजूद रहेंगे.
सीएम ने शहीद के परिजनों की मदद का किया ऐलान