उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद नवीन सिंह का बलिदान नहीं जाएगा बेकार, आतंकियों को मिलेगा जवाब : सांसद रवि किशन - गोरखपुर ताजा समाचार

श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नवीन सिंह की अंतिम यात्रा में सांसद रवि किशन भी शामिल हुए. रवि किशन ने कहा कि आतंकियों ने मानवता को शर्मसार किया है और उन्हें इसका जवाब मिलेगा.

Etv bharat
गोरखपुर

By

Published : May 27, 2021, 6:26 PM IST

गोरखपुर : गोरखपुर के सांसद रवि किशन शहीद नवीन सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. कमांडो नवीन सिंह सोमवार को श्रीनगर के कुलगांव में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये थे. सांसद रवि किशन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नवीन पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि पूरे देश के सपूत थे. उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा. परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए रवि किशन ने कहा कि उन्हें जब भी कोई जरूरत होगी तो वह उनके बेटे की तरह हमेशा मौजूद रहेंगे.

गोरखपुर का लाल शहीद

सीएम ने शहीद के परिजनों की मदद का किया ऐलान

सांसद रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है. शहीद नवीन सिंह की अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें - शहीद कमांडो को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता

ABOUT THE AUTHOR

...view details