गोरखपुर: जिले में गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने स्थानीय कलाकारों को प्लेटफार्म देने और आत्म निर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए मिनी लाइव ऐप को लांच किया. यह ऐप जिले के युवाओं द्वारा तैयार किया गया है. रवि किशन इस ऐप के ब्राड एंबेसडर भी बनाए गए हैं. इस मौके पर सांसद ने कहा कि इस ऐप से स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा देश के सामने आएगी और कलाकारों को रोजगार भी मिलेगा.
जानकारी देते सांसद रवि किशन. पूरी तरह से सुरक्षित है ऐप
भाजपा सांसद ने बताया कि यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है. इससे आपका डाटा चोरी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चीनी मोबाइल ऐप पर रोक लगाकर भारतीय तकनीक को विकसित होने का अवसर दिया है. जिसका लाभ देश के लोगों को मिलेगा.
इस ऐप के फाउंडर बृजेश कश्यप ने बताया कि यह ऐप पूर्वांचल के युवाओं ने बनाया है. इससे आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि इससे इंडिया के हुनरमंदो को अपना मंच स्थानीय भाषाओं में बनाने का मौका मिलेगा. अपना विडियो एप आपके हुनर को एक वैश्विक पहचान देगा.