गोरखपुरःबीजेपी सांसद रवि किशन ने पिपराइच ब्लॉक मुख्यालय पर 64 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसके तहत क्षेत्र में निर्मित होने वाले नाला, नाली, खडंजा सड़क आदि बनाए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि गांवों के विकास पर ही देश का विकास निर्भर होता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है.
मुख्य अतिथि के तौर पर पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में पूर्वांचल में विकास की गंगा बह रही है. अब तक पूर्वांचल की बहुत उपेक्षा की गई. खासकर पिपराइच में चीनी मिल, सड़क बिजली पानी आदि सभी विकास काम विना भेदभाव के एक समान चल रहा है. इसी के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनन्द शाही ने कहा कि देश प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था. उसी पैटर्न पर आधारित सभी विकास कार्य करते हुए उनके नारे को चरितार्थ किये जा रहे हैं.