उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अटल जयंती पर सांसद रवि किशन ने विकास योजनाओं का किया शिलान्यास - चुनाव प्रभारी अजीत मेनन

पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने शनिवार को बेहद खास बना दिया. कोरोना की वजह से सांसद निधि पर लगी रोक हटने और उसकी वजह से रुकी विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने के क्रम में उन्होंने शिलान्यास किया.

विकास योजनाओं का शिलान्यास
विकास योजनाओं का शिलान्यास

By

Published : Dec 25, 2021, 7:34 PM IST

गोरखपुरः जिले में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सांसद रवि किशन शुक्ला ने शनिवार को बेहद खास बना दिया. कोरोना की वजह से सांसद निधि पर लगी रोक हटने और उसकी वजह से रुकी विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने के क्रम में एक जोरदार शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम किया. जिसमें पार्टी के सभी बड़े से लेकर छोटे कार्यकर्ता शामिल हुए. इस लोकार्पण समारोह को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी अजीत मेनन ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया और बटन दबाकर विकास योजनाओं के शिलापट्ट का अनावरण भी किया.

इस दौरान पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. रवि किशन ने अपनी इन योजनाओं को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जनता का पैसा जनता के हित में समय से उपयोग हो, खर्च हो यही उनकी प्राथमिकता है. जिसको आगे बढ़ाने के क्रम में सामाजिक समरसता के बड़े अग्रदूत, सभी दलों के प्रिय और भाजपा के पितामह पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन को उन्होंने अवसर के रूप में लिया.

विकास योजनाओं का शिलान्यास
इस दौरान रवि किशन ने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोग उससे बाहर नहीं निकल सकते. वह जनता की भलाई नहीं कर सकते. भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्व में जनहित के जो बड़े कार्य किए हैं, उसके बल पर आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. बीजेपी जीतकर एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि एक चैनल के सर्वे में यह बात खुलकर कर सामने आई है कि 10 में से 7 लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने और सरकार बनाने की बात कर रहे हैं. यह सर्वे करोड़ों लोगों के बीच हुआ है. ऐसे में बीजेपी की सरकार का दोबारा प्रदेश में बनना तय माना जा रहा है.
विकास योजनाओं का शिलान्यास

इसे भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को बांटे टैबलेट

उन्होंने एक बार फिर कोरोना और ओमिक्रोन जैसी महामारी के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए लोगों से इसके बचाव के तरीकों को अपनाने की अपील किया. उन्होंने कहा कि मास्क जरुर लगाएं. जो भी लक्षण दिखे उसके अनुसार व्यवहार करें. डॉक्टर के संपर्क में आएं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग बचाव के जरूरी उपायों को अपनाने शुरू कर देंगे, तो इस महामारी को रोकने और उससे जीतने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित कर्फ्यू का लोग पालन करें. जिससे महामारी रोकने का अभियान सफल हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details