उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद रवि किशन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित - कोरोना योद्धाओं का सम्मान

यूपी के गोरखपुर जिले में सांसद रवि किशन ने जिला चिकित्सालय में कोरोना योद्धा डॉक्टरों को सम्मानित किया. रवि किशन ने चिकित्सकों और नर्सों की हौसला अफजाई के लिए कोरोना योद्धा सम्मान सर्टिफिकेट देकर सम्मानित. साथ ही इन की निस्वार्थ सेवा को सलाम किया.

gorakhpur news
रवि किशन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित.

By

Published : May 30, 2020, 7:36 PM IST

गोरखपुरः सदर सांसद रवि किशन शुक्ला द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. ए के सिंह सहित अन्य कई वरिष्ठ चिकित्सकों और नर्सों की हौसला अफजाई करते हुए कोरोना योद्धा सम्मान सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया. वहीं उन्होंने चिकित्सकों, नर्सो और मेडिकल स्टाफ की निस्वार्थ सेवा भाव को सलाम किया. साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी कोरोना योद्धा बधाई के पात्र हैं.

रवि किशन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित.

इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के बीच लगातार मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर और नर्स हजारों लोगों की सेवा कर उनकी जान बचा रहे हैं. ऐसे में ये लोग असली कोरोना योद्धा हैं. मैं इनकी हौसला अफजाई के लिए यहां पर आया हूं. 24 घंटे लगातार कार्य करके बड़ी संख्या में अन्य प्रदेशों से आ रहे मजदूरों को सकुशल स्वास्थ्य सुविधा इनके द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में हीट स्ट्रोक से मरे थे चमगादड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details