उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वनटांगियां समाज की बेटियों को सांसद रवि किशन ने किया सम्मानित, ये बोले - गोरखपुर की खबरें

गोरखपुर में सांसद रविकिशन ने वनटांगियां समाज की बेटियों को सम्मानित किया. इस मौके पर सांसद ने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Apr 19, 2023, 8:58 PM IST

गोरखपुर: जंगलों के बीच रहकर संघर्ष भरा जीवन जीने वाली, इस भौतिक जीवन की चकाचौंध से दूर रहने वाली, गोरखपुर के वनटांगियां समाज की बेटियों ने गोरखपुर और आगरा महोत्सव के मंच पर फैशन की बेहतरीन प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्ही बेटियों को बुधवार को गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने उनके बीच पहुंचकर सम्मानित किया. रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्यारी वनटांगियां बेटियों को सम्मानित कर वह अभिभूत हैं. गोरखपुर महोत्सव के मंच से आगरा महोत्सव(ताज महोत्सव) के मंच तक वनटांगियां बेटियों ने अंग्रेजी, स्पेनिश, हिदी और पंजाबी संगीत के फ्यूजन के साथ ट्रेडिशन वियर में रैंप वॉक कर सबका दिल जीत लिया था. गोरखपुर में शो टॉपर का किरदार निभाने का मौका वनटांगियां बेटियों के साथ मुझे उन्हे भी मिला था.

वनटांगियां समाज की इन बेटियों को फैशन के इस शो के साथ आगे बढ़ाने की सोच, दिल्ली हाईकोर्ट की अधिवक्ता शुगम सिंह शेखावत, टूरिज्म डिपार्टमेंट के प्रोजेक्ट के साथ आगे लेकर चली तो, इन बेटियों ने अपनी कौशल से इस कार्यक्रम को अद्भुत बना दिया. बुधवार को हेरिटेज फाउंडेशन, इनबुक फाउंडेशन और वन विभाग के सहयोग से सम्मानित करने का यह कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें वनटांगिया ग्राम जंगल तिनकोनियां के मुखिया राम गणेश, भी समाज के साथ मौजूद रहे.

इस दौरान रवि किशन शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने महज पांच दिवाली में वनटांगिया समुदाय की सौ साल की कसक मिटा दी है. लोकसभा में वनटांगिया अधिकारों के लिए लड़कर 2010 में अपने स्थान पर बने रहने का अधिकार पत्र, दिलाने वाले योगी ने सीएम बनने के बाद अपने कार्यकाल के पहले ही साल वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा दे दिया.

राजस्व ग्राम घोषित होते ही ये वनग्राम हर उस सुविधा के हकदार हो गए जो सामान्य नागरिक को मिलती है. उन्होंने कहा कि इन बेटियों पर उन्हें नाज है उनके लोगों से अपील है कि बेटियों को पढ़ाई लिखाई जिससे वह और अच्छा परिणाम समाज के सामने दे सकें. वनटांगिया गांव में आज सभी के पास अपना सीएम योजना का पक्का आवास, कृषि योग्य भूमि, आधारकार्ड, राशनकार्ड, रसोई गैस है. बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं. पात्रों को वृद्धा, विधवा, दिव्यांग आदि पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वनटांगिया समाज के साथ वे खुद भी खड़े हैं. कोई भी जरूरत हो वे हर संभव मदद के लिए तैयार हैं.

कोरियोग्राफर शुगम सिंह सेखावत, नीतू देवी (30), सपना साहनी(18), श्रीमती गुंजा (25), रिंकी (25), श्रीमती ज्योति(30), संगीता देवी(25), श्रीमती दुईजी देवी (66), कविता देवी (25),सविता(18), ममता गौड़ (17), रीतू (17),छोटू पासवान (25), रामप्रवेश (19), संजय (25), विनोद (40), राज (25) को हेरिटेज फाउंडेशन एवं वन विभाग गोरखपुर की ओर से इस दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंः अब शाइस्ता बनी गैंग की गॉड मदर, अतीक को जेल भिजवाने वाले रमाकांत दुबे दहशत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details