गोरखपुर:होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों का हालचाल जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने जनप्रतिनिधियों को सुझाव क्या दिया कि गोरखपुर के भाजपा सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन इस मोर्चे पर पूरी मुस्तैदी के साथ जुट गए. इस दौरान उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को कोरोना किट का वितरण भी किया और लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की. बता दें कि सीएम योगी ने सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 से बचाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों को सुझाव दिये थे.
लोगों को अपने कार्यालय के नंबर पर भी संपर्क की सलाह दी
सांसद रवि किशन ने नगरवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सुरक्षा किट वितरित की. उन्होंने प्रत्येक परिवार को किट में दी जा रही सामग्री के उपयोग के बारे में भी समझाया और कहा कि जरूरत पड़ने पर कोविड कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबरों पर भी फोन कर अपनी समस्या बताएं और उनके कार्यालय के नंबर पर भी फोन कर सकते हैं. सांसद ने कोरोना के बारे में लोगों को व्यापक तौर पर जागरूक भी किया. उन्होंने यह भी बताया कि मास्क पहनने से न केवल कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है, बल्कि इससे औरों को भी बचाया जाएगा. इसके अलावा बाहर जाने पर साबुन से हाथ धोने और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइजर से हाथ धोने, मास्क पहनने के लिए भी जागरूक किया.