गोरखपुर:फिल्म अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने सोमवार गोरक्षपीठ के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. मुंबई अपने घर होने के बावजूद वे हर रोज अलग-अलग लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ते हैं और गोरखपुर का हाल जानते हैं. उन्होंने सोमवार को गोरखपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने पर चिंता जताई और गोरखपुर के कर्मचारियों से सतर्क रहने को भी कहा.
सांसद रवि किशन ने कहा की कोरोना से एक साथ मिलकर लड़ने की जरूरत है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी से बात की और हालचाल जाना है. सांसद रवि किशन गोरखपुर में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से चिंतित नजर आए. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि अभी तक गोरखपुर ग्रीन जोन में था. लेकिन अब एक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति मिलने से स्थिति और बिगड़ गई है. उन्होंने साथ ही साथ लोगों से अनुरोध किया है कि वह घर में रहे और सुरक्षित रहें.