उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद रवि किशन ने गोरक्षपीठ के लोगों से की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बात

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन ने गोरक्षपीठ के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. उन्होंने गोरखपुर में पहला कोरोना मरीज मिलने पर चिंता जताई.

सांसद रविकिशन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  कर गोरक्षपीठ से जुड़े
सांसद रविकिशन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गोरक्षपीठ से जुड़े

By

Published : Apr 27, 2020, 7:47 PM IST

गोरखपुर:फिल्म अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने सोमवार गोरक्षपीठ के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. मुंबई अपने घर होने के बावजूद वे हर रोज अलग-अलग लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ते हैं और गोरखपुर का हाल जानते हैं. उन्होंने सोमवार को गोरखपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने पर चिंता जताई और गोरखपुर के कर्मचारियों से सतर्क रहने को भी कहा.

सांसद रवि किशन ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

सांसद रवि किशन ने कहा की कोरोना से एक साथ मिलकर लड़ने की जरूरत है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी से बात की और हालचाल जाना है. सांसद रवि किशन गोरखपुर में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से चिंतित नजर आए. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि अभी तक गोरखपुर ग्रीन जोन में था. लेकिन अब एक कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति मिलने से स्थिति और बिगड़ गई है. उन्होंने साथ ही साथ लोगों से अनुरोध किया है कि वह घर में रहे और सुरक्षित रहें.

रवि किशन ने अपील करते हुए कहा कि लोग घर से बाहर न निकलें. क्योंकि गोरखपुर में अब कोरोना ने दस्तक दे दी है. उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि सावधानी बरतने के साथ-साथ सुरक्षित रहने के लिए आपको अपने घर में ही रहना होगा. घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं है.

सांसद रवि किशन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोरखपुर के अन्य पदाधिकारियों से भी बात किया है. उन्हें भी सुरक्षित रहने के लिए सलाह देते हुए लोगों को सुरक्षित रखने के लिए आगाह करने को कहा है.

इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, दिव्य कुमार सिंह, आनंद गुप्ता, अमित सिंह मोनू , डॉ. पशुपतिनाथ, विनय कुमार गौतम, दुर्गेश बजाज, सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह और रविकिशन के पीआरओ पवन दुबे जुड़े और उनसे संवाद स्थापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details