गोरखपुरःसांसद रवि किशन शुक्ला (MP Ravi Kishan Shukla) ने गुरुवार को संसद में खेलो इंडिया अभियान के तहत विकसित किए जाने वाले मैदान में संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग की. यह मांग उन्होंने नियम 377 के अधीन की. इसके साथ ही सांसद ने गोरखपुर में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की भी मांग की.
सांसद रवि किशन गुरुवार को संसद में कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल का सबसे बड़ा शहर है. इसके साथ ही यह देश के प्रमुख शहरों में गिना जाता है. जहां वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज के पास 13 एकड़ की जमीन है. उन्होंने कहा कि यह शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, खेल-कूद व्यापार का भी बहुत बड़ा केंद्र हैं. यहां स्थित वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज (Veer Bahadur Singh Sports College) के समीप 13 एकड़ जमीन, जो खेलो इंडिया के लिए चयनित की गयी है. यहां का विकास अभी किया जाना बाकी है. विकास के बाद ही यहां खेल प्रतिभाओं को मंच मिल सकेगा.