उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षा मंत्री से मिले सांसद रवि किशन, GRD की जमीन रेलवे को सौंपने की मांग - राजनाथ सिंह खबर

गोरखपुर सांसद रवि किशन ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उन्होंने जीआरडी की जमीन को रेलवे के नाम करने की मांग की.

GRD की जमीन रेलवे को सौंपने की मांग की.
GRD की जमीन रेलवे को सौंपने की मांग की.

By

Published : Feb 11, 2021, 9:37 PM IST

गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने गुरुवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. सांसद ने यात्रियों और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जीआरडी की 7790 वर्ग मीटर जमीन रेलवे को हस्तांतरित करने की मांग की. इससे कैंट रेलवे स्टेशन नेशनल हाई-वे से सीधा जुड़ जाएगा. इससे एम्स में आने वाले मरीजों, यात्रियों और आमजन को भी आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध
सांसद रवि किशन ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री से मिलकर जीआरडी की जमीन को रेलवे को हस्तांतरित करने की मांग की है. 7790 वर्ग मीटर जमीन रेलवे को मिलने के बाद कैंट स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन और अन्य सुविधाओं को और बेहतर किया जा सकेगा. यह जमीन मिलने के बाद दूर-दूर से एम्स में दिखाने आने वाले मरीजों को उत्तम रेल सुविधा मिलेगी. स्टेशन जाने के लिए यात्रियों को क्रॉसिंग पारकर नहीं जाना होगा. इससे उन्हें मेन रोड से ही ट्रेन पकड़ने की सुविधा मिलेगी. यह प्रस्ताव स्वीकार होने पर गोरखपुर के विकास में एक नया आयाम जुड़ेगा.

सांसद ने रक्षा मंत्री से कहा कि गोरखपुर कैंट रेलवे स्टेशन के अंतर्गत दक्षिण प्लेटफार्म के विकास एवं द्वित्तीय प्रवेश द्वार के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे सैनिकों, आमजन और यात्रियों को एक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. कैंट रेलवे स्टेशन को पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली ट्रेनों का प्रमुख ठहराव स्टेशन बनाया जा रहा है. जैसे दिल्ली का आनंद विहार स्टेशन है. इस स्टेशन से मुख्य सड़क तक आने में यात्रियों को 2 किलोमीटर तक चलना पड़ता है. ऐसे में अगर जीआरडी की जमीन रेलवे को ट्रांसफर हो जाएगी तो जनता को बड़ा फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details