उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रवि किशन बने पीएम मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं के ब्रांड अंबेसडर

पीएम मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं का ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने पर सांसद रवि किशन ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे. साथ ही उन्होंने भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराए जाने पर भी जोर दिया.

By

Published : Jul 17, 2019, 2:42 PM IST

रवि किशन.

गोरखपुर: भाजपा सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए गोरखपुर क्षेत्र का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है. रवि किशन मोदी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे और लोगों को इससे जुड़ने की अपील भी करेंगे. रवि किशन ने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे.

पीएम मोदी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे रवि किशन.

क्या बोले रवि किशन-

  • इस देश में जल बचाना भविष्य में बेहतर जीवन के लिए बेहद जरूरी है.
  • अपने चाहने वालों और समर्थकों से उन्होंने जरूरत के हिसाब से पानी इस्तेमाल करने की अपील की.
  • साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर का जिक्र करते हुए उन्होंने जल संकट पर जोर डाला.
  • उन्होंने बारिश के पानी को सुरक्षित करने और इसे तालाब, पोखरों के माध्यम से बचाने की अपील की.

भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में किया जाएगा शामिल-

  • भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए संसद में बिल पेश किया गया है.
  • उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भोजपुरी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में जरूर शामिल होगी.
  • उन्होंने कहा कि भोजपुरी उनकी मातृभाषा है तो हिंदी उनकी राष्ट्रभाषा है.
  • वह भोजपुरी को बचाने के लिए इसलिए प्रयासरत हैं कि आने वाले समय में भोजपुरिया समाज के लोग अपनी मातृभाषा को भूल न जाएं.
  • उन्होंने कहा कि भोजपुरी को अपनाकर इस समाज के लोग देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details