गोरखपुर : कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. दरअसल, महामारी के दौरान रेलवे स्टेशन पर मुंबई सहित अन्य प्रदेशों से कई संदिग्ध संक्रमित प्रवासी मजदूर वापस आ रहे हैं.
उनकी कोविड-19 की जांच गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर की जा रही है. सदर सांसद रवि किशन कोविड जांच के लिए लगाए गए ऐसे ही कैंपों का निरीक्षण करने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पहुंचे. रवि किशन कोविड-19 की जांचों से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में हम कोविड-19 की यह जंग जीत लेंगे.
रेलवे स्टेशन पहुंचे सांसद रवि किशन यह भी पढ़ें :चुनावी रंजिश में समर्थक को प्रत्याशी ने मारी गोली
'कहीं भी बेड या वेंटिलेटर की कमी नहीं'
अपने कार्यकर्ताओं के साथ गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि जिले में कहीं भी बेड या वेंटिलेटर की कमी नहीं है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 की इस लड़ाई को हम जल्द जीत लेंगे. इस दौरान लोगों से अपील की सभी लोग इस जंग में अपना सहयोग आवश्यक रूप से दें.
'समुचित दूरी बनाकर रखें'
सांसद ने कहा कि आप सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते रहें. समुचित दूरी बनाकर रखें. मास्क अवश्य लगाएं. समय-समय पर हाथ धोते रहें. अगर किसी को कोई समस्या आती है तो वह तत्काल उनके कार्यालय से संपर्क कर सकता है.
कहा कि आप लोगों का साथ मिला तो हम इस लड़ाई को जल्द जीत लेंगे. सांसद रवि किशन के साथ पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को जीतने के लिए आप लोगों के साथ की जरूरत है.
धैर्य के साथ कार्य करें और जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलें. अगर बहुत जरूरी हो तो मास्क लगाकर और समुचित दूरी बनाकर ही घर से बाहर निकले.