उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांंसद रवि किशन ने मीडियाकर्मियों की सुरक्षा के लिए दिये 2 लाख - effect of lockdown in gorakhpur

सांसद रवि किशन ने मीडियाकर्मियों के लिए सांसद निधि से 2 लाख रुपये देने का जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा है. इससे कोरोना महामारी से बचने के उपकरण का इस्तेमाल मीडियाकर्मी कर सकेंगे.

gorakhpur news
सांंसद रवि किशन

By

Published : Apr 1, 2020, 5:44 PM IST

गोरखपुरः सदर सांसद रवि किशन ने कोरोना महामारी के दौरान दिन-रात फील्ड में काम कर रहे पत्रकारों के लिए सांसद निधि से 2 लाख रुपये देने का जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा है. ताकि पत्रकार इस वैश्विक महामारी से बचते के लिए मास्क, सैनिटाइजर आदि उपकरणों का इस्तेमाल कर सके.

गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन को पत्र लिखा है. इसमे मीडिया कर्मियों के लिए मास्क, ग्लब्स और सैनिटाइजर के लिए 2 लाख रुपये अपने सांसद निधि से देने का का प्रस्ताव भेजा है.

सांसद रवि किशन ने कहा कि भारत के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य कर रहे मीडिया बंधुओं को चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या फिर प्रिंट मीडिया उनको सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है. मीडिया कर्मी अपने परिवार को छोड़कर दिन-रात सही और सटीक खबरें लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, जिससे जनता में जागरूकता फैल रही है.

इस महामारी से बचाव के लिए मीडिया का कार्य सराहनीय है. परंतु यह हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उनका ख्याल रखे. उसी के मद्देनजर मैं अपने सांसद निधि से 2 लाख रुपये मीडिया कर्मियों की सुरक्षा हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से उनतक पहुंचाने का प्रस्ताव भेजता हूं. ये जानकारी सांसद रवि किशन के पीआरओ के माध्यम से मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details