उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में नाबालिग प्रेमी के साथ फरार हुई तीन बच्चों की मां - गोरखपुर पुलिस

गोरखपुर में तीन बच्चों की मां सातवीं के छात्र के साथ फरार हो गई. महिला को छात्र के साथ काफी मेल-झोल था. लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि ये दोनों ऐसा कदम उठा लेंगे.

तीन बच्चों की मां हुई फरार
तीन बच्चों की मां हुई फरार

By

Published : Mar 13, 2021, 6:05 PM IST

गोरखपुर:जिले के कैम्पियरगंज क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. क्षेत्र के एक गांव में तीन बच्‍चों की मां सातवीं कक्षा के छात्र के साथ फरार हो गई है. लड़के के परिवार ने बेटे की वापसी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. पुलिस महिला और उसके साथ गायब हुए सातवीं के छात्र की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें:लखनऊ से बिहार के लिए चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेन

बेटे की उम्र के लड़के के साथ फरार हुई महिला

फरार छात्र की उम्र केवल 15 वर्ष है. गांववालों का कहना है कि महिला और छात्र लम्‍बे समय से एक-दूसरे से घुले-मिले थे. लेकिन किसी ने कभी सोचा नहीं था दोनों इस तरह से फरार हो जाएंगे. 10 मार्च की रात को अचानक दोनों गायब हो गए. गांव में तीन बच्‍चों की मां और सातवीं के छात्र के गायब होने की सूचना से हल्‍ला मच गया. लड़के के परिवारवालों का कहना है कि हम लोग कई दिनों से लोगों की तलाश कर रहे हैं.

पुलिस भी हुई हैरान

लड़के के परिवारवालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसे जानकर पुलिस भी चक्‍कर में पड़ गई. बहरहाल परिवार और कुछ गांववालों से जानकारी लेने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details