गोरखपुर: सहजनवां थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव के ग्रामीण भोर में नित्यक्रिया के लिए जा रहे थे, कि अचानक उन्हें एक रोते हुए बच्चे की आवाज सुनाई दी. लोगों ने जाकर देखा तो रास्ते में खाली पड़ी जमीन पर एक नवजात बच्ची पड़ी थी. धीरे-धीरे इसकी चर्चा सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने नवजात बच्ची के मिलने की खबर पुलिस को दी.
- जैतपुर गांव में खाली पड़ी जमीन पर एक नवजात बच्ची मिली.
- रात में ही बच्ची को जन्म देकर मां छोड़कर चली गई.
- ग्रामीणों ने नवजात बच्ची की खबर पुलिस को दी.
- समय से पुलिस के न पहुंचने पर जैतपुर निवासी रमजान ने बच्ची को अपने भाई मुख्तार को सौंप दी. उनकी कोई औलाद नहीं है.
- रमजान नवजात बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए पिपरौली पीएचसी ले गए.
- नवजात बच्ची का वजन कुल 750 ग्राम है बच्ची को.आईसीयू में भर्ती कराया गया.
- नवजात को देख रहे डॉ. ने बताया बच्ची में सब कुछ नार्मल है थोड़ा अल्प विकसित होने के कारण कमजोर है.