उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पति ने मंदिर ले जाने से किया मना तो पत्नी ने बेटी के साथ दे दी जान

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में छोटी सी बात पर महिला ने दिल को दहला देने वाली घटना को अंजाम दे दिया. वह खुद और अपने तीन बच्चों को जलाकर मार डालना चाहती थी. उसने ऐसा किया भी लेकिन, महिला और उसकी 12 साल की बेटी मौत हो गई. जबकि दो अन्य बच्चे किसी तरह बच गए.

By

Published : Mar 23, 2023, 8:01 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गोरखपुर में हुई दिल दहला देने वाली घटना के बारे में बताते एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मां ने अपनी बेटी संग खुद को आग लगा ली. वह दो और बच्चों को भी जलाकर मारना चाहती थी लेकिन, दो बच्चे तो किसी तरह बच गए. हालांकि, मां और 12 साल की बेटी की जलकर मौत हो गई. घटना से पहले महिला का उसके पति के साथ ननद के घर जाने को लेकर विवाद हुआ था. वहां भांजी को लड़के वाले देखने के लिए आने वाले थे. लेकिन, पति अपनी पत्नी को साथ ले जाने को तैयार नहीं हुआ और अकेला ही चला गया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था.

सिर्फ इतनी सी बात पर महिला नाराज हो गई और घर में रखे के​रोसिन तेल छिड़कर खुद को आग के हवाले कर लिया. घर से उठाता धुआं देख जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही महिला निर्मला देवी (40) और उसकी बेटी सलोनी (12) की जलकर मौत हो गई. घटना के वक्त पति घर से बाहर था. सलोनी क्लास 6वीं में पढ़ती थी. घटना गुलरिहा इलाके के भटहट स्थित मोहिउद्दीनपुर की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि निर्मला देवी के पिता देवनरायन की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गुलरिहा इलाके के मोहिउद्दीनपुर रहने वाले श्रीकांत सिंह सऊदी अरब में रहकर ब्लास्टिंग का काम करता है. वह 8 जनवरी 2022 को घर आया है. श्रीकांत के अलावा उनकी पत्नी निर्मला देवी (40), मां फूलम​ती (70), बड़ी बेटी अर्पिता (17), छोटी बेटी सलोनी (12) और बेटा विवेक सिंह (12) थे.

श्रीकांत सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी निर्मला ने गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे पूरे परिवार के साथ भोजन किया. आज ही उसकी भांजी को देखने लड़के वाले आने वाले थे, जिसके लिए वह पिपराइच ताज पिपरा मोटेश्वर मंदिर पर चला गया. श्रीकांत का कहना है कि उसकी पत्नी भी वहां जाना चाहती थी, मगर उन्होंने पत्नी को साथ ले जाने से मना कर दिया. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी हुआ था. लेकिन, इस बीच श्रीकांत अकेले ही निकल गया.

परिवार की बड़ी बेटी अर्पिता ने बताया कि पिता के जाने के बाद उसकी मां तीनों भाई बहनों के ऊपर मिट्टी का तेल डालना चाहती थी. मगर, वह किसी तरह बचकर वहां से बाहर आइ गई. जबकि, मां ने खुद पर और बेटे विवेक और बेटी सलोनी के ऊपर केरोसिन छिड़ डाला. उसकी मां सभी बच्चों के साथ सुसाइड करना चाहती थी. वह अभी माचिस ढूंढ रही थी कि इस बीच बेटा विवेक भी वहां से भाग निकला.

इस बीच निर्मला माचिस लेकर आई और खुद को आग लगा ली, जिसमें निर्मला और उसकी छोटी बेटी सलोनी की जलकर मौत हो गई. उधर, मां की इन हरकतों को देखकर दोनों बच्चे भागकर बाहर निकले और शोर मचाने लगे. आसपास के लोग वहां पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन, तब तक दोनों की जलकर मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ेंः बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद होने पर किसान ने की खुदकुशी, बैंक कर्ज और बेटी की शादी की थी चिंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details