गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मां ने अपनी बेटी संग खुद को आग लगा ली. वह दो और बच्चों को भी जलाकर मारना चाहती थी लेकिन, दो बच्चे तो किसी तरह बच गए. हालांकि, मां और 12 साल की बेटी की जलकर मौत हो गई. घटना से पहले महिला का उसके पति के साथ ननद के घर जाने को लेकर विवाद हुआ था. वहां भांजी को लड़के वाले देखने के लिए आने वाले थे. लेकिन, पति अपनी पत्नी को साथ ले जाने को तैयार नहीं हुआ और अकेला ही चला गया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था.
सिर्फ इतनी सी बात पर महिला नाराज हो गई और घर में रखे केरोसिन तेल छिड़कर खुद को आग के हवाले कर लिया. घर से उठाता धुआं देख जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही महिला निर्मला देवी (40) और उसकी बेटी सलोनी (12) की जलकर मौत हो गई. घटना के वक्त पति घर से बाहर था. सलोनी क्लास 6वीं में पढ़ती थी. घटना गुलरिहा इलाके के भटहट स्थित मोहिउद्दीनपुर की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि निर्मला देवी के पिता देवनरायन की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गुलरिहा इलाके के मोहिउद्दीनपुर रहने वाले श्रीकांत सिंह सऊदी अरब में रहकर ब्लास्टिंग का काम करता है. वह 8 जनवरी 2022 को घर आया है. श्रीकांत के अलावा उनकी पत्नी निर्मला देवी (40), मां फूलमती (70), बड़ी बेटी अर्पिता (17), छोटी बेटी सलोनी (12) और बेटा विवेक सिंह (12) थे.