गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में वन महोत्सव के दौरान लगभग ढाई हजार पौधे लगाए जाएंगे. इसी कड़ी में मंगलवार को भारत नेपाल मैत्री समाज के नेतृत्व में एम्स की निदेशक डॉ. सुरेखा किशोर, रिटायर्ड मेजर जर्नल शिव जसवाल सहित तीनों सेना के रिटायर्ड अधिकारियों ने लगभग 80 पौधे एम्स परिसर में लगाए. इस मौके पर बड़ी संख्या में रिटायर्ड मेजर, कैप्टन, कर्नल व भारत-नेपाल मैत्री समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे.
केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल के मरीजों को ध्यान में रखते हुए एम्स गोरखपुर का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. पूर्वांचल के नेपाल, बिहार सहित अन्य जनपदों से बड़ी संख्या में मरीज यहां पर आते हैं. पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के साथ ही आने वाले मरीजों और तीमारदारों को छाया के साथ फल भी मिल सके इस उद्देश्य से पूरे परिसर में एम्स द्वारा 2500 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. जिसकी शुरुआत वन महोत्सव के तहत की गई थी. लगातार इसी क्रम में पौधों को रोपित किया जा रहा है.
गोरखपुर एम्स में लगेंगे ढाई हजार पौधे - gorakhpur aiims latest news
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर के परिसर में मंगलवार को भारत-नेपाल मैत्री समाज के नेतृत्व में लगभग 80 पौधे लगाए गए.
मंगलवार को भी भारत-नेपाल मैत्री समाज के नेतृत्व में जल, थल, वायु सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल, कर्नल, कैप्टन सहित अन्य अधिकारियों द्वारा जामुन, अमरूद, आंवला, सागौन सहित अन्य छायादार लगभग 80 पौधों को लगाया है. एम्स प्रशासन व रिटायर्ड फौजियों का मानना है कि दूरदराज से बड़ी संख्या में यहां आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को इन पौधों से छाया मिलेगी. साथ ही फल भी प्राप्त होगा. इन पौधों से पूरा परिषद पर्यावरण को संतुलित करते हुए स्वच्छ व सुंदर रहेगा.