उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामकथा वाचक मोरारी बापू ने बाबा गोरखनाथ के किए दर्शन

प्रसिद्ध रामकथा वाचक मोरारी बापू ने शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचकर बाबा गोरखनाथ के दर्शन-पूजन किए. रामकथा वाचक मोरारी बापू बाबा गोरखनाथ के दर्शन करने के बाद कुशीनगर के लिए रवाना हो गए. 23 जनवरी से 31 जनवरी तक कुशीनगर में मोरारी बापू की रामकथा का आयोजन होगा. कुशीनगर में इसकी तैयारी बड़े स्‍तर पर की गई है.

Breaking News

By

Published : Jan 22, 2021, 6:37 PM IST

गोरखपुर: भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में रामकथा कहने से पहले मशहूर राम कथा वाचक मोरारी बापू ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर शुक्रवार को बाबा गोरखनाथ के दर्शन-पूजन किए. मंदिर प्रबंधन के सचिव द्वारका तिवारी की अगुवाई में मोरारी बापू का स्वागत किया गया. इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने मोरारी बापू को अंग वस्त्र भेंटकर उनका सम्मान किया. यहां से मोरारी बापू कुशीनगर के लिए रवाना हो गए.

बताते चलें कि कथा वाचक मोरारी बापू कुशीनगर में 23 जनवरी से 31 जनवरी तक रामकथा का वाचन करेंगे. मोरारी बापू के इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस राम कथा का आयोजन गोरखपुर क्षेत्र के मशहूर व्यापारी अमर तुलस्यान द्वारा कराया जाएगा. अमर तुलस्यान ने बताया कि शनिवार को कथा का प्रारंभ होगा. कथा का पाठ शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक चलेगा. इसके बाद 24 जनवरी से सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक मोरारी बापू लोगों को राम कथा सुनाएंगे. कार्यक्रम में सीएम योगी को आमंत्रित किया गया है. कथा के कार्यक्रम में वही लोग प्रवेश पाएंगे, जिनके पास प्रवेश का पास होगा.

15 हजार मुसहर परिवारों को मुफ्त मिलेगा एक माह का अनाज
रामकथा के दौरान आयोजकों ने कुशीनगर जिले के 15 हजार मुसहर गरीब परिवारों को एक माह का मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जिसका प्रबंध श्री राम कथा प्रेम यज्ञ समिति करेगी और जिला प्रशासन उसे घर-घर तक पहुंचाएगा. आयोजकों ने इसके लिए 200 वाहनों का भी इंतजाम किया है. इसके साथ ही मोरारी बापू मुसहर समुदाय के किसी एक व्यक्ति के घर रात्रि का भोजन और विश्राम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details