उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

12वीं में पास कराने के नाम पर लिए थे रुपये, फेल होने पर देने से किया मना

गुलरिहा थाना क्षेत्र में इंटर के छात्रों को नकल कराकर परीक्षा पास कराने के लिए जालसाज ने 9500 रुपये लिए थे. शनिवार को परीक्षा परीणाम आने पर उक्त चारों छात्र परीक्षा में फेल हो गए. वहीं जब छात्र रुपये वापस मांगने गए तो जालसाज और परीक्षार्थी के बीच झड़प हो गई.

By

Published : May 5, 2019, 7:17 AM IST

रुपये देने वाले छात्र

गोरखपुर:गुलरिहा इलाके में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपये लेने का मामला उस वक्त सामने आया, जब रुपये देने वाले सभी परीक्षार्थी फेल हो गए. अपने रुपये मांगने जब परीक्षार्थी जालसाज के पास गए, तब जालसाज और परीक्षार्थी के बीच झड़प हो गई.


गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के तेतरिया टोला निवासी सूरज गुप्ता ने अपने ही गांव के चार इंटरमीडिएट के छात्रों को नकल कराकर परीक्षा पास कराने के लिए हर एक से 9500 रुपये लिए थे. सन्नी, राजू, गोविंद और अनमोल ने परीक्षा के समय ही 6 हजार रुपये दे दिए, लेकिन शनिवार को परीक्षा परीणाम आने पर उक्त चारों छात्र परीक्षा में फेल हो गए. नाराज छात्र उसी दिन जालसाज से रुपये वापस मांगने गए, तो उसने रुपये देने से मना कर दिया.

परीक्षा में पास होने के लिए दिए थे पैसे.


सूरज गुप्ता के पास गांव का ही ओमकार मजदूरी करता है. ओमकार का आरोप है कि सूरज को वह दो बार में 14 हजार रुपये उधारी दिया है, जिसको वापस मांगने शनिवार शाम सूरज गुप्ता के घर पहुंचा तो दोनों में हाथापाई हो गई. वहीं सूरज गुप्ता के पिता ने डायल 100 पर बाइक, मोबाइल, 10 हजार रुपये लूट की सूचना दी.


वहीं जब मौके पर पुलिस पहुंची तो सूरज गुप्ता की मां ने पुलिस के सामने ही छात्र राजू की पिटाई कर दी. पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. वहीं रविवार को दोनो पक्षों ने थाने पर तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details