गोरखपुर: चिलुआताल इलाके में दस वर्षीय बच्ची के साथ बोलेरो चालक ने दुष्कर्म किया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मासूम को आरोपी के चंगुल से बचाया और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस को सौप दिया. पुलिस ने पीड़िता और आरोपी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां दोनो का इलाज चल रहा है.
मासूम संग बोलरो चालक ने किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा - गोरखपुर समाचार
जिले में एक मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
घटना की जानकारी देते एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता.
क्या है पूरा मामला-
- पीड़िता की मां सब्जी और चाय की दुकान चलाती है, आरोपी महिला की दुकान पर हर रोज चाय पीने जाया करता था.
- सोमवार की शाम महिला अपनी दस वर्षीय बेटी को दुकान पर बैठाकर एक शादी समारोह में शामिल होने चली गई.
- बोलेरो चालक हर रोज की तरह चाय की दुकान पर पहुंचा और मासूम को दुकान पर अकेला देख उसे जबरन पास के मकान में ले जाकर मासूम के साथ दुष्कर्म किया.
- बच्ची की चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी की जमकर पिटाई की. जिससे आरोपी बुरी तरह जख्मी हो गया.
- सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पीड़िता और आरोपी को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां दोनो का इलाज चल रहा है.
दुष्कर्म की सूचना डायल-100 पर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. ग्रामीणों से पिटने की वजह से आरोपी बुरी तरह घायल हो गया था. पुलिस ने पीड़िता और आरोपी दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बच्ची की हालत में अब सुधार है. वहीं मासूम के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- डॉ. सुनील गुप्ता, एसएसपी, गोरखपुर