उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश की भलाई के लिए संविधान के अनुसार चलना जरूरी: मोहन भागवत

यूपी के गोरखपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि त्याग और बलिदान से स्वतंत्र हुए इस देश की भलाई के लिए हम सभी को संविधान के अनुसार चलना होगा.

etv bharat
गोरखपुर में बोले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत.

By

Published : Jan 26, 2020, 5:40 PM IST

गोरखपुर:26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कई लोगों के त्याग और बलिदान से देश स्वतंत्र हुआ है. इसकी भलाई के लिए हम सभी को संविधान के अनुसार चलना होगा. संविधान के आत्मसात के लिए प्रतिवर्ष हम गणतंत्र दिवस मनाते हैं.

गोरखपुर में बोले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत.

संघ प्रमुख ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संसद में शपथ के दौरान कहा था कि संविधान के अनुसार ही गणतंत्र में रहने वाले गण यानी हम सभी लोगों को चलना होगा. हम सभी ने इसकी शपथ ली है. यदि भारत की परोपकारी कल्पना को साकार करना है. तो हमें यह तय करना होगा कि हम संविधान में दिए गए मूल मंत्रों को आत्मसात कर उसके साथ चले.

यह भी पढ़ें: 71वां गणतंत्र दिवस : राजपथ पर देश ने देखी सैन्य ताकत संग संस्कृति की झांकी

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत के नागरिकों का कर्तव्य है कि वह त्याग के साथ जीवन जीकर दूसरे की सेवा करें. अगर हम इसके अनुसार चलेंगे तो भारत अपना एक अलग अस्तित्व दुनिया में खड़ा करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details