गोरखपुर:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राह पर अब योगी सरकार भी चल पड़ी है.दिल्ली की तर्ज पर अब गोरखपुर में भी मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) खोला जाएगा, जिसका लाभ आने वाले दिनों में शहरवासियों को मिलेगा. मोहल्ला क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य महकमा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की कवायद में जुटा है. नगर निगम क्षेत्र के 23 वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) की जमीन चिन्हित हो गई है. इसकी जानकारी डीएम कार्यालय को भी उपलब्ध करा दी गई है.
दिल्ली सरकार की तर्ज पर बनने वाला यह मोहल्ला क्लीनिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट को अब शासन से अंतिम रूप मिलने का इंतजार है, जिसमें नागरिकों को उनके घर के पास ही इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध मिल सकेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही मोहल्ला क्लीनिक खोलने का निर्देश दिया था. इसको पूरा करने के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) दोनों मिलकर गोरखपुर में काम कर रहा है.
केजरीवाल की राह पर योगी सरकार, अब गोरखपुर में खुलेगा मोहल्ला क्लीनिक
गोरखपुर वासियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) खोलने की योजना बनाई है. मोहल्ला क्लीनिक को लेकर नगर निगम ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है. 23 वार्डों में जमीन भी चिन्हित कर ली गई है.
गोरखपुर में खुलेगा मोहल्ला क्लीनिक
Last Updated : Aug 16, 2021, 2:14 PM IST