उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: मोदी दम्पति को मिला पीएम मोदी का बधाई संदेश - pmo office

गोरखपुर के मोदी दम्पति को पीएमओ से होली की बधाई का संदेश मिला है. इस पर मोदी दम्पति ने खुशी जाहिर की है.

modi couple gets holi greetings message to pm modi
पीएम मोदी का बधाई संदेश

By

Published : Mar 19, 2020, 11:00 PM IST

गोरखपुर:होली पर्व से पूर्व तुर्कमानपुर मोहल्ले के रहने वाले मोदी दम्पति ने दिल्ली जाकर पीएमओ ऑफिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को होली का बधाई संदेश दिया था. इस पर पीएमओ ऑफिस की तरफ से प्रधानमंत्री के नाम से गोरखपुर में स्पीड पोस्ट से मोदी दम्पति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद होली पर्व की बधाई देते हुए पत्र लिखा है.

पीएम मोदी का बधाई संदेश.

इसे भी पढ़ें-इटावा पहुंचे सूर्य प्रताप शाही, गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियां

पीएम मोदी की तरफ से बधाई संदेश मिलने के बाद आकांक्षा मोदी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मोदी दम्पति का कहना है कि यह बधाई संदेश किसी उपलब्धि से कम नहीं है. बधाई संदेश पाने वाली आकांक्षा मोदी ने बताया कि वह फरवरी के अंतिम सप्ताह में किसी काम से दिल्ली गई हुई थी. उनके मन में विचार आया कि प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें होली की अग्रिम शुभकामनाएं दें. इसके बाद वह पीएमओ ऑफिस पहुंचीं तो प्रधानमंत्री के पीआरओ ने उन्हें बताया कि उन्हें संदेश लिखित रूप में देना चाहिए, जिससे खुद प्रधानमंत्री पढ़कर उन्हें संदेश का जवाब देंगे. इसके बाद मोदी दम्पति ने पीएम मोदी के नाम बधाई संदेश लिखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details