गोरखपुर:खोराबार इलाके के सुबाबाजार कस्बे से घर जा रही युवती से बाइक सवार तीन युवकों ने मोबाइल लूट लिया. घटना की वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में ले लिया. साथ ही उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
युवती को रोककर की बात और फिर लूट लिया मोबाइल, देखें Video - गोरखपुर में लूट
गोरखपुर में बाइक सवार युवकों ने युवती से मोबाइल लूट लिया. वहीं, पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में ले लिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, खोराबार गांव की रहने वाली पूजा विश्वकर्मा शनिवार की दोपहर सुबाबाजार कस्बे से पैदल ही अपने घर जा रही थी. तभी रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन युवक आए. दो युवक बाइक पर रहे जबकि एक युवक पैदल ही युवती के पास गया. उसे रोका और कुछ बात की. इसके बाद उसने युवती का मोबाइल फोन छीन लिया और बाइक पर बैठकर साथियों संग भाग गया.
वहीं, पीड़िता ने पुलिस में मामले की शिकायत की. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में ले लिय. इंस्पेक्टर खोराबार कल्याण सिंह सागर ने कहा कि तहरीर मिली हैं, चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जबकि चौथे युवक को शक के चलते हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें-दरोगा भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाला केंद्र संचालक गिरफ्तार