गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के सात छात्रों ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में प्रवेश के लिए आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षा ‘कैट-2019’ में एमएमएमयूटी का परचम लहराया है. इन छात्रों में शिवांग मिश्रा, उज्जवल शुक्ला, ऋषभ तिवारी, अंजलि मिश्रा, शिवम् सिंह, तेज यादव और आनंद उपाध्याय सम्मिलित हैं.
- शिवांग मिश्रा, उज्जवल शुक्ला और आनंद उपाध्याय एमएमएमयूटी के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं.
- इन्हें कैट-2019 में क्रमशः 95.82, 93.67 और 58.05 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है.
- ऋषभ तिवारी, अंजलि मिश्रा और तेज यादव एमएमएमयूटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में बी.टेक अंतिम वर्ष के छात्र हैं.
- कैट-2019 में ऋषभ तिवारी को 93.52, अंजलि मिश्रा को 91.69 परसेंटाइल और तेज यादव को 84.9 परसेंटाइल प्राप्त हुआ.
- कैट-2019 में सफल हुआ एमएमएमयूटी का सातवां छात्र शिवम सिंह बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र हैं, जिन्होंने 91.69 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है.
- कैट-2019 का परिणाम शनिवार 4 जनवरी को जारी किया गया था.
- सात छात्रों के सफल होने की सूचना मिलने पर एमएमएमयूटी के कुलपति प्रो. निवास सिंह ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
- सफल छात्रों को कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. पी के सिंह सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई दी.