गोरखपुर: 30 जनवरी को होने जा रहे गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक विधान परिषद(MLC) के चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और निवर्तमान एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने खुद को बीजेपी का शुभंकर कहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में सपा का एमएलसी रहते हुए मैंने तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नियुक्ति भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को लेकर इस्तीफा मांगा था. योग्य और युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी. मेरी पहचान यही है. सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करता रहा हूं. युवाओं से लेकर सभी के हितों की लिए लड़ा हूं. यही वजह है कि आने वाली 30 जनवरी के मतदान में उनके पक्ष में भारी मतदान होगा.
बीजेपी MLC देवेन्द्र सिंह ने किया यह दावा. दावा किया कि वह जीत का ऐसा रिकॉर्ड बनाएंगे जिसको न तो भूतों न ही भविष्यति में कोई तोड़ पाएगा. उन्होंने कहा कि आज उनके खिलाफ कोई चुनाव लड़ने वाला नहीं है और जिन लोगों ने उनका समर्थन किया है वह निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के साथ खड़े हैं. देवेंद्र सिंह अपने चुनाव को लेकर सोमवार को मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताकत का असर है कि पूरी दुनिया आज भारत की ओर पूरे भरोसे के साथ देख रही है और अपना देश ताकतवर बनता जा रहा है.
गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा परिषद के होने वाले चुनाव में बीजेपी ने देवेंद्र प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. वह अबतक चार बार चुनाव लड़े हैं जिसमें उन्होने तीन चुनाव जीते हैं. दो बार सपा से एमएलसी रहे. 2017के चुनाव में वह भाजपा में आ गए.
देवेंद्र प्रताप सिंह ने वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर फैजाबाद स्नातक क्षेत्र में वह सड़क से लेकर सदन तक अनवरत संघर्षरत रहे हैं. स्नातकों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों और समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा चुनकर विधान परिषद में भेजा जाता रहा हूं. उनके हितों की रक्षा करना अपना दायित्व समझता हूं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार लोक कल्याण और विकास का मानदंड स्थापित कर रही है. जनता को सम्मान पूर्ण जीवन जीने की आदत और समाज का सृजन कर रही है. योगी आदित्यनाथ के प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि प्रदेश के गुंडे, माफिया और अराजक तत्व सलाखों के भीतर हैं. सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव प्रदेश के स्नातक, बेरोजगार और छात्रों नौजवानों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं और आम जनमानस के सम्मान का चुनाव है.
ये भी पढ़ेंः Kuldeep Singh Sengar Gets Bail: दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दी