उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: विधायक ने लोगों को दिया आश्वासन, कहा-जल्द ही समस्याओं से दिलाएंगे निजात - सूरजकुंड और माधोपुर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने सूरजकुंड और माधोपुर इलाके में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान विधायक ने कहा कि वे स्थानीय लोगों को सड़क, नाली, शुद्ध पेयजल और बिजली आदि की समस्याओं से जल्द ही निजात दिलाएंगे.

mla vipin singh assured people to get rid of problems
ग्रामीण विधायक विपिन सिंह.

By

Published : Sep 21, 2020, 1:18 PM IST

गोरखपुर: नगर विधायक डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों की समस्याओं को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें लगातार निर्देशित कर रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण विधायक विपिन सिंह भी नगर विधायक की राह पर चलते हुए लोगों के बीच पहुंचकर केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. लगातार सूरजकुंड और माधोपुर इलाके में लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायत पर पहुंचे ग्रामीण विधायक ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं, उन्हें जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाएगा. वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर माधोपुर बांध के पक्कीकरण का मार्ग प्रशस्त करेंगे.

जानकारी देते विधायक.
शहर के पश्चिमी छोर पर लगभग 20 से 25 हजार की आबादी वाले माधोपुर और प्राचीन बसिया डीह मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों को पिछले कई वर्षों से सड़क मार्ग न होने के कारण आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं बारिश के समय में लगातार माधोपुर बंधे व आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव के बाद हजारों की संख्या में लोग घरों में कैद हो जाते हैं. ऐसे में लगातार स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों से इस समस्या के निवारण के सम्बन्ध में पहल करने की बात करते रहे हैं.

स्थानीय लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित परिवारों को इन सब योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं माधोपुर बंधे को पक्के रास्ते के रूप में विकसित कर बसिया डीह मंदिर पर जाने वाले मार्ग का भी नव निर्माण कराने का आश्वासन दिया. इससे स्थानीय लोगों के साथ ही शहर से बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल सकेगी. साथ ही रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे.

ये भी पढ़ें:गोरखपुर: बारिश के बाद गड्ढों में तब्दील हुईं सड़कें

ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के लोग तमाम सुविधाओं से वंचित हैं. मुख्य मार्ग न होने की वजह से लोगों को तमाम तरीके की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बंधे के किनारे बसे होने के कारण यहां पर जलजमाव की गंभीर समस्या है. ऐसे में जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से अवगत करा कर उन्हें तमाम सुख-सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details