गोरखपुरःजनपद के पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए राशन कार्ड से वंचित गरीबों में खाद्यान्न सामग्री वितरित की. इस दौरान उनके प्रतिनिधि अरविंद सिंह औऱ जिला मंत्री भाजपा नरेंद्र सिंह के अलावा संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे.
गोरखपुरः विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने गरीबों में किया खाद्यान्न का वितरण - गोरखपुर की ताजा खबर
यूपी के गोरखपुर में पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने राशन कार्ड से वंचित गरीबों में खाद्यान्न सामाग्री वितरित की. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान विधायक महेंद्र पाल सिंह अपने सहयोगियों के साथ जरूरतमंदों को लगातार आवश्यक सामान और सहयोग उपलब्ध करा रहे हैं.
विधायक महेन्द्र पाल सिंह के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह का कहना है कि ऐसे परिवार जो असहाय, निर्धन हैं. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और वह खाद्यान्न की योजनाओं का लाभ नहीं पा रहे हैं. ऐसे लोगों के बीच खाद्यान्न के पैकेट जिसमें चावल, आटा, दाल, चना, चूड़ा, हल्दी, नमक आदि सामग्री है वितरित किए गए.
विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र पाल सिंह और उनके सहयोगी इस महामारी में जरूरतमंदों के बीच निरंतर अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं, ताकि वह लोगों को आवश्यक सामान और सहयोग उपलब्ध कराते रहें.