उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: विधायक का आह्वान- कोरोना वायरस से डरे नहीं, बरतें सावधानी

यूपी के गोरखपुर पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने लोगों से आह्वान किया है कि वे कोरोना से डरे नहीं, केवल सावधानी बरतने की जरूरत है.

गोरखपुर समाचार
गोरखपुर पिपराइच विधायक.

By

Published : Mar 21, 2020, 11:12 PM IST

गोरखपुर: जिले में सरकारी अस्पतालों में ओपीडी 31 मार्च तक ठप रहेगा. कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू के लिए अपील किया है. इसके बाद पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने जनता कर्फ्यू में सहयोग हेतु सभी क्षेत्रवासियों को सहयोग करने का आह्वान किया है. 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत के दौरान उन्होंने ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, केवल प्रिकॉशन लेने की आवश्यकता है.

विधायक महेंद्र पाल सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

महेंद्र पाल से खास बातचीत

गोरखपुर के पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. केवल प्रिकॉशन लेने की जरूरत है. प्रिकॉशन लेने पर कहीं से किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी. किसी वस्तु को छूने के बाद अपने हाथों को 20 से 30 सेकेंड तक धोए. उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने और लोगों से दूरी बनाकर रखने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि वायरस अभी अपने तीसरे चरण में आ रहा है, जो बहुत ही गंभीर है.

जनता कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील की

फैलते कोरोना वायारस को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की कि रविवार सुबह 7:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक घर से बाहर न निकलें. विधायक ने कहा कि मैं भी अपने सभी क्षेत्रवासियों से अपील करता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री की जो अपील है उसके अनुरूप और जनता कर्फ्यू में सहयोग दें.

ये भी पढ़ें-CM सिटी में ही उड़ रही योगी के आदेश की धज्जियां, मॉल संचालकों पर नहीं पड़ रहा असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details