गोरखपुर: जिले में सरकारी अस्पतालों में ओपीडी 31 मार्च तक ठप रहेगा. कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू के लिए अपील किया है. इसके बाद पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने जनता कर्फ्यू में सहयोग हेतु सभी क्षेत्रवासियों को सहयोग करने का आह्वान किया है. 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत के दौरान उन्होंने ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, केवल प्रिकॉशन लेने की आवश्यकता है.
महेंद्र पाल से खास बातचीत
गोरखपुर के पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. केवल प्रिकॉशन लेने की जरूरत है. प्रिकॉशन लेने पर कहीं से किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी. किसी वस्तु को छूने के बाद अपने हाथों को 20 से 30 सेकेंड तक धोए. उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने और लोगों से दूरी बनाकर रखने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि वायरस अभी अपने तीसरे चरण में आ रहा है, जो बहुत ही गंभीर है.