गोरखपुर: जनपद के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के मुहालजलकर खैरवा गांव के पास बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही मौके पर पहुंच जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही बड़हलगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया.
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का नाम राजेंद्र दुबे है, जो कि थाना क्षेत्र के शनिचरा में परिवार संग रहते थे. गांव में ही सब्जी की दुकान चलाते थे. आरोप है कि राजेंद्र शुक्रवार को बड़हलगंज सब्जी मंडी से सब्जी लेकर गांव जा रहे थे तभी वह मुहालजलकर खैरवा गांव के पास पहुंचे. इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. गोली उनके सीने में लगकर आरपार हो गई, जिससे मौके पर राजेंद्र की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले 'लेडी डॉन' की गोरखपुर कोर्ट में हुई पेशी