उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला प्रधान को अज्ञात बदमाशों ने दौड़ाकर मारी गोली, हालत गंभीर - Village head of Raghunagpur of Gorakhpur

गोरखपुर के रघुनाघपुर की ग्राम प्रधान को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
महिला ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी

By

Published : Jul 10, 2022, 10:45 PM IST

गोरखपुर:जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के रघुनाघपुर में रविवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने महिला ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में परिजन प्रधान को लेकर मेडिकल कॉलेज रवाना हुए, जहां महिला प्रधान की हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-सरेराह चलते दो बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार को रोककर की फायरिंग, एक की मौत

जानकारी के मुताबिक, सहजनवां विकास खण्ड के परफॉमेंस ग्रांट प्राप्त गांव रघुनाथपुर की ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी रविवार देर शाम अपने दरवाजे पर बैठी थी. बताया जा रहा है कि तभी मोटरसाइकिल से चार बदमाश मुह बांधे उनके दरवाजे पर चढ़ गए और सीधे दुर्गावती देवी को गोली मारने का प्रयास किया. वहीं, जान बचाने के लिए महिला प्रधान गांव की तरफ दौड़ी. लेकिन बदमाशो ने उन्हें दौड़ाकर गोली मार दी, जिससे वह गिर गई.

बता दें कि गोली की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. इसके बाद तत्काल परिजन महिला प्रधान को लेकर मेडिकल कॉलेज रवाना हो गए, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि हरपुर बुदहट पुलिस, सीओ खजनी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details