उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Gorakhpur में बेखौफ बदमाशों ने किन्नर को मारी गोली, बीआरडी में भर्ती - गोरखपुर की ताजा खबर

गोरखपुर में बदमाशों ने किन्नर को गोली मारी दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने घायल किन्नर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

गोरखपुर
गोरखपुर

By

Published : Mar 19, 2023, 3:27 PM IST

गोरखपुर:जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के रिठुआखोर मोड़ के पास रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक किन्नर को गोली मार दी. इस घटना में घायल किन्नर को आस पास के लोगों की मदद से सीएचसी से जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना के पीछे किन्नरों के बीच क्षेत्र बंटवारे का विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

एसओ नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव के मुताबिक, सहजनवां थाना क्षेत्र के भीमापार निवासी 35 वर्षीय तान्या किन्नर रविवार को अपने सहयोगियों के साथ पाली ब्लाक क्षेत्र में नेग लेने के लिए गई थी. तान्या अभी रिठुआखोर मोड़ के पास पहुंची ही थी कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और तान्या को निशाना बनाकर गोली मार दी. इस हमले में दो गोली पीठ में लगने के बाद तान्या मौके पर ही गिर गई. इतना ही नहीं घटना के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. जबकि सरेशाम वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आनन- फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल किन्नर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

एसओ नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने आगे कहा कि हालत गंभीर होने पर तान्या किन्नर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल किन्नर तान्या के साथियों ने कस्बा एक मोहल्ले में रहने वाली प्रिया किन्नर के ऊपर गोली मरवाने का आरोप लगाया है. एसओ नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र बंटवारे के विवाद में गोली चली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-बिजली कर्मियों की हड़ताल: 40 से ज्यादा उपकेंद्र बंद तो कहीं पानी को तरसे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details