गोरखपुर:जनपद के गुलरिहा इलाके में एक सरकारी देसी शराब की दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की. मुनीम के विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद फायरिंग करते हुए घटनास्थल से फरार हो गए. मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है.
फायरिंग करते फरार हुए बदमाश
मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र स्थित सराय गुलरिहा गांव के सरकारी देशी शराब की दुकान का है. गुरुवार रात 11 बजे एक युवक दुकान से शराब लेने आया था. जब मुनीम युवक को शराब दे रहा था, इसी दौरान चार नकाबपोश बदमाशों वहां पहुंचे और दुकान में रखा कैश मांगने लगे. मुनीम के विरोध करने पर बदमाशों ने असलहे के बट से हमला कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश दुकान में रखा 4 लाख 62 हजार कैश लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.