गोरखपुर:राजघाट थाना क्षेत्र के पांडेहाता के नजदीक ट्रांसपोर्ट नगर में एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना सामने आई है. पंजाब के अमृतसर निवासी शैलेंद्र सिंह पुत्र दुर्गा सिंह झोले में जेवरात लेकर आ रहे थे तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पीछे से असलहा सटा कर व्यापारी का झोला लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की सूचना सोना कारोबारियों को देकर और अपनी आपबीती बताई.
व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दिया कि एक स्वर्ण कारोबारी के साथ 45 लाख की लूट हो गई है, जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर एडीजी अखिल कुमार, आईजी राजेश डी राव मोदक, एसएसपी योगेंद्र कुमार समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. घटनास्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई. पुलिस ने डीवीआर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.