गोरखपुरः देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक छात्र को अगवा कर तरकुलहा में लाकर हाईवे पर फेंक दिया. इस दौरान छात्र की बदमाशों ने रास्ते भर पिटाई की. छात्र ने जब इसका विरोध किया तो बदमाश उसको फेंक कर फरार हो गए. पीड़ित छात्र ने अपने बड़े भाई को फोन कर इसकी जानकारी दी. परिवार के लोग चौरी चौरा स्वास्थ्य केंद्र छात्र को लेकर आए हैं. मौके पर चौरी चौरा पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के चौरिया के रहने वाले निशांत जो 9 वीं का छात्र है. वो जोगम चौराहे पर पशु आहार लेने जा रहे थे. इसी दौरान वैन टाइप वाहन से आये तीन अज्ञात बदमाशों ने निशांत को जबरन गाड़ी में बैठा लिया. निशांत का मुंह कपड़े से बंद कर दिया. छात्र निशांत इसका विरोध करता रहा और बदमाश रास्ते भर छात्र को मारते पीटते रहे. अंत में तरकुलहा के पास गोरखपुर देवरिया मार्ग पर फेंक दिया. पीड़ित छात्र ने किसी के मोबाइल से अपने बड़े भाई आदर्श सिंह को इसकी जानकारी दी. उसके बाद देवरिया से परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. खबर लिखे जाने तक घायल युवक का चौरी चौरा में इलाज चल रहा है.
बदमाशों ने देवरिया से छात्र को अगवा कर तरकुलहा में फेंका
17 साल के छात्र को देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने अगवा कर तरकुलहा में लाकर हाईवे पर फेंक दिया. इस दौरान छात्र की बदमाशों ने रास्तेभर पिटाई भी की.
छात्र को अगवा कर तरकुलहा में फेंका
इसे भी पढ़ें-पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुए दो शातिर
इस मामले में चौरी चौरा पुलिस देवरिया जिले का मामला होने की वजह से कुछ बोल नही रही है. घटना पौने छः बजे शाम की है. घटना के बाद से कई बार सीओ चौरी चौरा को फोन किया गया. लेकिन उनका फोन रिसीव नही हुआ.