उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाना प्रभारी आवास के सामने बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर को चाकू मारा, गंभीर - कैंट थाना गोरखपुर

गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर पर चाकुओं से हमला कर दिया. परिजनों ने घायल ट्रांसपोर्टर को अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

कैंट थाना
कैंट थाना

By

Published : Feb 12, 2021, 7:01 PM IST

गोरखपुर : जिले में कैंट थाना क्षेत्र प्रभारी के आवास के पास शुक्रवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में ट्रांसपोर्टर घायल हो गया. ट्रांसपोर्टर की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक हमलावर मौके से भाग निकले थे. स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. जानकारी होने पर परिजन भी वारदात स्थल पर पहुंच गए. परिजनों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

कैंट थाने के पीछे हुई वारदात

गोरखपुर शहर के पॉश इलाके दाउदपुर काली मंदिर निवासी ट्रांसपोर्टर इंद्रपाल सिंह शुक्रवार सुबह पैदल जिम जा रहे थे. घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित कैंट थाने के पीछे और कैंट थाना प्रभारी आवास के सामने बाइक सवार बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में इंद्रपाल की गर्दन और कान के नीचे चाकू लगा. इससे उनके गंभीर घाव हो गए. हमला करने के बाद हमलावर दाउदपुर चौराहे की तरफ भाग निकले. सूचना पर पहुंची कैंट थाना पुलिस ने हमलावरों का पीछा किया, लेकिन वे भाग निकला. जानकारी होने पर परिजन भी वारदात स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने घायल इंद्रपाल सिंह को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करा दिया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

घटनास्थल पर पहुंचे कैंट थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय और पैडलेगंज चौकी प्रभारी कमलेश यादव ने वारदात की जांच शुरू कर दी है. पुलिस जिम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से अपराधियों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित के परिजनों ने किसी प्रकार की कोई लिखित तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details