गोरखपुरःजिले केपिपराइच और अहिरौली थाना के सीमा पर सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों से जान बचाकर युवक पशु अस्पताल की तरफ भागा, जहां उन्होंने अस्पताल परिसर में उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसका गला रेत दिया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव का रहने वाला ब्रम्हा यादव (40) सोमवार की दोपहर में गांव से थोड़ी दूर हरपुर चौराहे पर पान खाने गया था. इस बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने उस पर हमला करने के लिए दौड़ा लिया. जान बचाने के लिए वह पिपराइच थाना क्षेत्र के पशु अस्पताल परिसर की ओर भागा. जहां हमलावर ने उसे पकड़कर उसका गला रेत दिया. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. तहरीर मिलने पर पिपराइच थाने में केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.