उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने दौड़ाकर युवक का रेता गला, हालत गंभीर - पिपराइच में युवक का गला रेता

पिपराइच में बाइक सवार बदमाशों ने कुशीनगर के युवक का गला रेत दिया. युवक पर इससे पहले भी दो बार जानलेवा हमले की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Youth's throat slit in Pipraich

By

Published : Jan 2, 2023, 10:36 PM IST

गोरखपुरःजिले केपिपराइच और अहिरौली थाना के सीमा पर सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों से जान बचाकर युवक पशु अस्पताल की तरफ भागा, जहां उन्होंने अस्पताल परिसर में उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसका गला रेत दिया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव का रहने वाला ब्रम्हा यादव (40) सोमवार की दोपहर में गांव से थोड़ी दूर हरपुर चौराहे पर पान खाने गया था. इस बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने उस पर हमला करने के लिए दौड़ा लिया. जान बचाने के लिए वह पिपराइच थाना क्षेत्र के पशु अस्पताल परिसर की ओर भागा. जहां हमलावर ने उसे पकड़कर उसका गला रेत दिया. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. तहरीर मिलने पर पिपराइच थाने में केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, ब्रम्हा यादव के भाई छोटे लाल यादव ने बताया कि हमले के दौरान पशु अस्पताल के डॉक्टर ने उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन हमलावरों ने डॉक्टर के साथ भी दुर्व्यवहार किया. वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. घायल युवक एक लड़की को लेकर भाग गया था. लड़की को पुलिस बरामद कर घर लायी थी. बाद में लड़की को उसके घरवालों ने मार दिया था. तभी से घायल युवक और आरोपियों के बीच रंजिश है.

गौरतलब है कि घायल युवक पर इससे पहले भी दो बार हमला हो चुका है. उसके साथ एक बार फायरिंग भी उसके ऊपर हो चुकी है. लेकिन तब कोई तहरीर नही पड़ी थी. इधर जानलेवा हमला करने के मामले में घायल के परिजनों ने लड़की के भाई राजन सिंह व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है.

ये भी पढ़ेःहोटल में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा मौत का ये कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details