उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाड़ी धीरे चलाने को कहा तो पुलिस से ही भिड़ गए युवक, फाड़ी दी वर्दी

चौरीचौरा में मूर्ति विर्सजन के दौरान सुरक्षा में लगे सिपाहियों ने गाड़ी धीमा चलाने को बोला. जिसके बाद 6-7 शराब के नशे में डूबे युवक पुलिसकर्मियों से भिड़ गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 29, 2022, 10:59 PM IST

गोरखपुर: चौरीचौरा के डुमरी खास गांव में युवकों ने पुलिस की वर्दी फाड़ दी. शुक्रवार की रात मूर्ति विर्सजन के दौरान सुरक्षा में लगे सिपाहियों ने गाड़ी धीमा चलाने को बोला. इसके बाद 6-7 शराब के नशे में डूबे युवक पुलिसकर्मियों से भिड़ गए.घटना के बाद पुलिस ने एक नामजद आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने अनिल मौर्या व 5 से 6 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार चौरीचौरा के डुमरी खास गांव में देवी लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित हुई थी. शुक्रवार की रात विसर्जन के लिए मूर्ति जा रही थी. जिस गाड़ी पर मूर्ति थी वह काफी तेज रफ्तार से चल रहा था. जिसके बाद सुरक्षा में चल रहे सिपाहियों ने धीमा चलाने को बोला. फिर क्या था 6 से 7 युवक शराब के नशे में पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. उन लोगो ने वर्दी फाड़ दी और हाथापाई भी की. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसओ चौरीचौरा जयंत सिंह ने स्थिति को संभाला.

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने मामले में डुमरी खास निवासी अनिल मौर्य व 6 अज्ञात पर बलवा, सरकारी काम मे बाधा डालने सहित अन्य गंभीर आरोप में केस दर्ज किया है. मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

ये भी पढ़ेंःदेवबंद में सजी सद्धभावना संसद, हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे का दिया संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details