गोरखपुर: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी की खबरें लगातार आ रही है. गोरखपुर के जिला अस्पताल कि महिला स्टाफ नर्स का कहना है कि उसने मरीज से मॉस्क लगाने को कहा था. इस पर तीमारदारों ने उसके साथ बदसलूकी करने के साथ ही धक्का-मुक्की भी की थी.
गोरखपुर: नर्स के साथ हुई बदसलूकी, अस्पताल कर्मचारियों ने जताया विरोध - lockdown in uttar pradesh
गोरखपुर के जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है. मरीज और उसके तीमारदारों पर स्टाफ नर्स के साथ बदसलूकी करने के साथ ही मारपीट करने का भी आरोप है.
स्टॉप नर्स के साथ बदसलूकी के विरोध में अस्पताल कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया है, जिसकी सूचना मिलने पर एडीएम सिटी और सीएमओ मौके पर पहुंच गएं. महिला स्टाफ नर्स के साथ बदसलूकी करने वाले तीमारदार अनूप गुप्ता और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एडीएम सिटी ने कर्मचारियों को वापस काम पर लौटने के लिए समझाया. स्टाफ नर्स का कहना है कि महिला मरीज को खांसी आ रही थी. इसको लेकर उसने उसे मास्क लगाने के साथ महिला वार्ड में पुरुष तीमारदार के होने पर आपत्ति जताई थी, जिस पर उसके साथ बदसलूकी की गई थी.