गोरखपुर:यूपी के गोरखपुर जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां 7 साल की नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के दूसरे दिन परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.
चौरी चौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पीड़िता की उम्र महज 7 साल बताई जा रही है. नाबालिग अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान गांव का ही एक युवक नाबालिग को एकांत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वारदात के बाद युवक मौके से फरार हो गया.